एनबीसीसी बनाएगा नवीन नागपुर का अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं वित्त केंद्र

 एनबीसीसी बनाएगा नवीन नागपुर का अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं वित्त केंद्र

Political Trust-New Delhi

नागपुर के शहरी परिदृश्य को नया आयाम देने की दिशा में एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और नागपुर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एन.एम.आर.डी.ए.) के बीच 08 सितंबर 2025 को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस परियोजना के तहत नवीन नागपुर को योजनाबद्ध अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं वित्त केंद्र (आईबीएफसी) के रूप में विकसित किया जाएगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में यह समझौता हुआ। इस अवसर पर एनबीसीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के.पी. महादेवास्वामी और एन.एम.आर.डी.ए. के महानगर आयुक्त संजय मीणा (आईएएस) ने दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए।

लगभग 1,710 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाले इस प्रोजेक्ट में 1,000 एकड़ भूमि बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट के लिए और 710 एकड़ भूमि भविष्य के विस्तार के लिए आरक्षित होगी। इसे प्लग-एंड-प्ले मॉडल पर विकसित किया जाएगा, जिसमें अत्याधुनिक अवसंरचना जैसे भूमिगत उपयोगिता सुरंग, जिला शीतलन प्रणाली और स्वचालित अपशिष्ट प्रबंधन शामिल होंगे। परियोजना को तीन चरणों में अगले 15 वर्षों में पूरा किया जाएगा। इसके शुरू होने से विदर्भ और महाराष्ट्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और नागपुर को विश्वस्तरीय व्यापार एवं वित्तीय केंद्र के रूप में नई पहचान मिलेगी।