जहर बन गया भंडारे का बचा प्रसाद, 300 से अधिक लोग बीमार; स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया गांव में कैंप

 जहर बन गया भंडारे का बचा प्रसाद, 300 से अधिक लोग बीमार; स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया गांव में कैंप
कासगंज। उत्तर प्रदेश के जिले कासगंज में भंडारे का बचा प्रसाद जहर बन गया। बचे प्रसाद को खाने से 300 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। जानकारी मिलती है स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच गई। बीमार लोगों का उपचार किया जा रहा है।
कासगंज के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव कायमपुर में फूड प्वाइजनिंग से 300 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। भंडारे का बचा हुआ खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई। बीमारों को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा और निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव पहुंच गई है। गांव में भी मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
ग्रामीणाें ने बताया कि गांव कायमपुर के हनुमान मंदिर पर चंदा करके कथा का आयोजन कराया गया। कथा के समापन पर रविवार को भंडारा हुआ। भंडारे में गांव लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार को भी भंडारे का बचा हुआ खाना ग्रामीणों ने बांट गया। इसे खाने के बाद गांव में लोगों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई। लोगों को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द होने लगा। सोमवार रात को लोगों की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा और निजी चिकित्सक के यहां उन्हें भर्ती कराया गया। गांव में फूड प्वाइजनिंग की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई।