भाजपा बड़े स्तर पर संचालित करेगी जीएसटी सुधार का कार्यक्रम -अनिल बलूनी

 भाजपा बड़े स्तर पर संचालित करेगी जीएसटी सुधार का कार्यक्रम -अनिल बलूनी

Political Trust 

नई दिल्ली 06 सितंबर 2025
भारतीय जनता पार्टी ने जीएसटी सुधार के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की है भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए आम जनता को नेक्स्ट जन जीएसटी रिफॉर्म की जानकारी दी जाएगी उन्होंने बताया कि सभी प्रदेश और जिला इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि जनता को सुधारों से मिले लाभ से अवगत कराएं

अनिल बलूनी ने कहा कि नेक्स्ट जन जीएसटी रिफॉर्म से हर परिवार और व्यापारी को कर में कमी और सरलीकरण का फायदा मिला है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए इस सुधार का वास्तविक लाभ जनता तक पहुँचा है अब भाजपा की ओर से इसे जन जन तक पहुँचाने का अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाएगा

उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में चौपाल आयोजित होगी जहां व्यापारी भी इन सुधारों के फायदों के बारे में जान सकेंगे साथ ही प्रदेश की राजधानी और अन्य बड़े शहरों में वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री और पार्टी पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे एक विशेष दिन देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर पूरी कार्ययोजना की जानकारी साझा की जाएगी