उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में पीईटी 2025 परीक्षा आज से, 25 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- September 6, 2025
- 0
- 36
- 1 minute read

लखनऊ। PET 2025 प्रारंभिक अर्हता परीक्षा आज से दो दिन के लिए प्रदेश के 48 जिलों में शुरू हो रही है। दो दिन की परीक्षा में प्रदेश भर में 25,31,996 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। प्रदेश में समूह ग की परीक्षाओं के लिए अर्हकारी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन प्रदेश के 48 जिलों में शनिवार व रविवार को किया जा रहा है। दो दिन की परीक्षा में प्रदेश भर में 25,31,996 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि रेलवे व परिवहन विभाग से संपर्क कर अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त बस व ट्रेन संचालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा दोनों दिन दो पालियों में सुबह दस से 12 और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। हर पाली में लगभग छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए तीन तरह की सुविधा दी गई थी। अभ्यर्थी वैध प्रवेश पत्र के साथ केंद्र पर समय से पहले पहुंचे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में रेलवे व बस स्टेशन पर हेल्प सेंटर बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को आवागमन से जुड़ी परीक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी यहां पर मिल सकेगी।
परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आयोजित कराने के लिए 2958 स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य 1,64,615 कार्मिकों की तैनाती की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट आवंटित परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए तीन तरह की सुविधा दी गई थी। अभ्यर्थी वैध प्रवेश पत्र के साथ केंद्र पर समय से पहले पहुंचे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में रेलवे व बस स्टेशन पर हेल्प सेंटर बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को आवागमन से जुड़ी परीक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी यहां पर मिल सकेगी।
परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आयोजित कराने के लिए 2958 स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य 1,64,615 कार्मिकों की तैनाती की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट आवंटित परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करा रहे हैं।