भारत और सिंगापुर के बीच 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- September 5, 2025
- 0
- 89
- 1 minute read

नई दिल्ली। सिंगापुर के साथ भारत के संबंधों को महत्त्वपूर्ण माना जाता है। यह देश भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह का लगभग एक चौथाई हिस्सा है।
भारत और सिंगापुर ने अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी का दायरा बढ़ाने के लिए कार्य योजना पेश की है। गुरुवार को पेश इस कार्य योजना में दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार बढ़ाने, एक दूसरे के बाजार तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने और चेन्नई में विनिर्माण परियोजनाओं के लिए एक उत्कृष्ट केंद्र स्थापित करने का जिक्र है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच 5 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए जो विमानन, कौशल विकास, हरित और डिजिटल नौवहन, अंतरिक्ष और डिजिटल परिसंपत्ति नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करेंगे, जिसमें अगली पीढ़ी के वित्तीय बुनियादी ढांचे का विकास भी शामिल है।
वार्ता के दौरान मोदी और वोंग ने उन्नत विनिर्माण, सेमीकंडक्टर, हरित नौवहन, कौशल विकास, असैन्य परमाणु ऊर्जा, विमानन और रक्षा तथा सुरक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की, जिसमें मानवरहित जहाजों के विकास में संभावित सहयोग भी शामिल है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर एक कंटेनर टर्मिनल का भी ऑनलाइन तरीके से उद्घाटन किया। ‘पोर्ट ऑफ सिंगापुर अथॉरिटी’ (पीएसए इंटरनैशनल) ने इस परियोजना में एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच 5 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए जो विमानन, कौशल विकास, हरित और डिजिटल नौवहन, अंतरिक्ष और डिजिटल परिसंपत्ति नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करेंगे, जिसमें अगली पीढ़ी के वित्तीय बुनियादी ढांचे का विकास भी शामिल है।
वार्ता के दौरान मोदी और वोंग ने उन्नत विनिर्माण, सेमीकंडक्टर, हरित नौवहन, कौशल विकास, असैन्य परमाणु ऊर्जा, विमानन और रक्षा तथा सुरक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की, जिसमें मानवरहित जहाजों के विकास में संभावित सहयोग भी शामिल है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर एक कंटेनर टर्मिनल का भी ऑनलाइन तरीके से उद्घाटन किया। ‘पोर्ट ऑफ सिंगापुर अथॉरिटी’ (पीएसए इंटरनैशनल) ने इस परियोजना में एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है।