शुरूआती तेजी के बाद गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक नीचे, निफ्टी 24600 पर
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- September 3, 2025
- 0
- 143
- 1 minute read

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार 3 सितंबर को शुरूआती तेजी के साथ खुला। शेयर बाजार खुलने के कुछ देर बाद गिर गया। जीएसटी कॉउंसिल की बैठक के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद (GST Council) की 56वीं बैठक आज, बुधवार 3 सितंबर से शुरू हो रही है। इस दो दिवसीय बैठक में टैक्स स्लैब में बदलाव पर फैसला लिया जा सकता है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,295.99 पर खुला। खुलते ही इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:30 बजे यह 32.41 अंक या 0.04 प्रतिशत फिसलकर 80,190.29 अंक पर था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) बढ़त के साथ 24,616 पर खुला। लेकिन इंडेक्स में भारी उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में फिसल गया। सुबह 9:30 बजे यह 2.05 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट लेकर 24,593 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) बढ़त के साथ 24,616 पर खुला। लेकिन इंडेक्स में भारी उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में फिसल गया। सुबह 9:30 बजे यह 2.05 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट लेकर 24,593 पर कारोबार कर रहा था।