भारतीय रेलवे में आधुनिकीकरण की नई पहल: टिकट जाँच कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक साइन-ऑन/ऑफ प्रणाली लागू

नई दिल्ली, 02 सितंबर 2025
भारतीय रेलवे ने अपने टिकट जाँच कर्मचारियों (टीटीई) के लिए बायोमेट्रिक साइन-ऑन और साइन-ऑफ प्रणाली शुरू की है। यह कदम रेलवे संचालन के आधुनिकीकरण और कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा।
पहली डिजिटल टीटीई लॉबी 29 अगस्त 2025 को पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर शुरू की गई। इसके बाद यह प्रणाली उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे और दक्षिण रेलवे के विभिन्न मंडलों की टीटीई लॉबी में सफलतापूर्वक लागू की गई है। उत्तर मध्य, पूर्वोत्तर और उत्तर पश्चिम रेलवे भी चरणबद्ध तरीके से इसे लागू कर रहे हैं, जबकि उत्तर रेलवे का जम्मू मंडल जल्द ही इससे जुड़ जाएगा। नई प्रणाली में आधार-सक्षम बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण को टीटीई लॉबी प्रबंधन प्रणाली के साथ जोड़ा गया है। इससे उपस्थिति प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, छेड़छाड़-रहित और गोपनीयता-अनुपालन बन गई है। यह वास्तविक समय में कर्मचारियों की उपस्थिति और ड्यूटी की स्थिति दर्ज करती है।भारतीय रेलवे का मानना है कि यह कदम न केवल कर्मचारियों की तैनाती और पारदर्शिता को बढ़ाएगा, बल्कि यात्रियों को भी अधिक सुविधाजनक और भरोसेमंद सेवा अनुभव प्रदान करेगा।