Breaking:भीषण बारिश के चलते अधिकांश शहरों में कल बुधवार को स्कूलों में अवकाश

 Breaking:भीषण बारिश के चलते अधिकांश शहरों में कल बुधवार को स्कूलों में अवकाश
नई दिल्ली। उत्तर भारत में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अधिकांश जिलों में कल बुधवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। भीषण बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की गंभीर स्थिति को देखते हुए अधिकांश जिलों में प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कई राज्यों में स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे छुट्टी की पुष्टि के लिए अपने विद्यालय से संपर्क जरूर करें।
उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सुरक्षा कारणों से कई राज्यों में स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। शिमला, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के झज्जर, यूपी के कई जिलों में 3 सितंबर 2025 को सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, कुछ स्थानों पर स्कूल बंद रखने का आदेश विशेष स्थानीय स्कूलों के लिए हो सकता है।
शिमला प्रशासन ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। इन्हीं हालात को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन ने 3 सितंबर 2025 (बुधवार) को पूरे जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। हालांकि, शिक्षकों और प्रशासनिक कर्मचारियों को उपस्थित होने से छूट दी गई है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हों।
गाजियाबाद में बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि 3 सितंबर को कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश
गौतमबुद्धनगर जनपद में संचालित सभी बोर्ड के स्कूल अत्यधिक वर्षा के कारण कल बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर बारिश को देखते हुए छुट्टी करने का निर्देश जारी किया है। जनपद के चारों ब्लॉक में परिषदीय, राजकीय,सहायता प्राप्त सीबीएसईआईसीएसई के साथ अन्य बोर्ड के नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल में बुधवार को अवकाश घोषित रहेगा।
मेरठ में कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद
मेरठ में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किया है कि कल 3 सितंबर को भी सभी परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के छात्रों की छुट्टी रहेगी।
मथुरा में दो दिन स्कूल बंद
मथुरा में लगातार हो रही बारिश से यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसकी वजह से नौहझील, मांट, शेरगढ़ और छाता क्षेत्र के कई गांवों में पानी भर गया है। हालात इतने खराब हैं कि कुछ विद्यालयों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे जलभराव की स्थिति बन गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं कि कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल दो दिन के लिए बंद रहेंगे। बीएसए ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को परिषदीय, राजकीय और निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
पंजाब में 3 सितंबर तक अवकाश
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स (X) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 3 सितंबर तक बंद रहेंगे।
भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पहले 25 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की गई थी, जिसे बाद में 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया। अब लगातार खराब मौसम के चलते अवकाश को फिर से बढ़ाकर 3 सितंबर कर दिया गया है।