किसानों की शिकायतों के लिए बनेगा समर्पित पोर्टल, नकली खाद-बीज पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

 किसानों की शिकायतों के लिए बनेगा समर्पित पोर्टल, नकली खाद-बीज पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

Political Trust 

नई दिल्ली, 1 सितंबर 2025। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने कॉल सेंटर व विभिन्न पोर्टल्स से किसानों की आ रही शिकायतों के समाधान की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों की सुविधा के लिए सभी शिकायतों, सुझावों और सहायता से जुड़ी सेवाओं को एक समर्पित पोर्टल पर लाया जाए, ताकि समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान हो सके। मंत्री ने कहा कि वे स्वयं नियमित रूप से शिकायतों की समीक्षा करेंगे। चौहान ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान में देरी अस्वीकार्य है। उन्होंने नकली या घटिया खाद-बीज और कीटनाशक की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इन पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि अमानक उत्पादों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगानी होगी और इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर सख्त कदम उठाएं।

केंद्रीय मंत्री ने अवैध बायोस्टिमुलेंट की बिक्री पर नाराजगी जताते हुए कहा कि केवल नोटिफाइड 146 बायोस्टिमुलेंट की ही बिक्री की अनुमति है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को प्रमाणित बायोस्टिमुलेंट की जानकारी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से उपलब्ध कराई जाए।

बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी शिकायतों की भी समीक्षा हुई। मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को किसानों से सीधे संपर्क कर फीडबैक लेना चाहिए और हर शिकायत का समाधान सुनिश्चित करना चाहिए। बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वदेशी अपनाओ” के आह्वान पर स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का संकल्प भी लिया। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी सहित सभी अधिकारियों ने जीवन में यथासंभव स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का प्रण किया।