अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्मेलन का उद्घाटन आज करेंगे गृहमंत्री शाह, सीएम रेखा अतिथियों के स्वागत में जुटी

 अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्मेलन का उद्घाटन आज करेंगे गृहमंत्री शाह, सीएम रेखा अतिथियों के स्वागत में जुटी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन का आज गृहमंत्री अमित शाह उद्धाटन करेंगे। इससे पूर्व शनिवार की रात दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल राज्य विधानसभाओं और विधान परिषदों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सभापतियों के सम्मान में एक विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया।
विधानसभा में रविवार से चलने वाले दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया, सम्मेलन का उद्देश्य लोकतंत्र की परंपराओं को मजबूत करना और सरकार में जवाबदेही बढ़ाना है। सम्मेलन का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।
ये सम्मेलन 24 और 25 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी राज्यों की विधानसभाओं और विधान परिषदों के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर शामिल हो रहे हैं। आयोजन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और किरेन रिजिजू और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार शामिल होंगी। सभी मेहमानों को राज्य अतिथि का दर्जा मिलेगा। इनके लिए दिल्ली के भव्य होटलों में ठहरने का इंतजाम किया गया है। रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डे से लाने-ले जाने के लिए और स्वागत के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं।
सम्मेलन का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन करेंगे, वे एक खास प्रदर्शनी विठ्ठलभाई पटेल की गौरव गाथा का उद्घाटन भी होगा। इस प्रदर्शनी में भारत की केंद्रीय विधानसभा के पहले निर्वाचित अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल के जीवन और भारत की संसदीय संस्थाओं के विकास से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरें और दस्तावेज दिखाए जाएंगे। भारत की विविधता में एकता को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने रात्रिभोज का आयोजन किया
राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन की पूर्व संध्या पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राज्य विधानसभाओं और विधान परिषदों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सभापतियों के सम्मान में एक विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया। गर्मजोशी भरे आतिथ्य, सार्थक संवाद और संसदीय परंपरा की भावना से ओतप्रोत इस शाम में मुख्यमंत्री ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक स्वागत किया।