हिस्ट्रीशीटर बेटे ने पिता को मारी गोली, भाई की पहले हो चुकी नोएडा में हत्या

 हिस्ट्रीशीटर बेटे ने पिता को मारी गोली, भाई की पहले हो चुकी नोएडा में हत्या
हापुड। हापुड़ स्थित बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में देर शाम 17 बीघा जमीन को ठेके पर देने पर गुस्साये हिस्ट्रीशीटर पुत्र ने पिता राममेहर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच की। पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार गांव नूरपुर निवासी राममेहर सिंह अपनी पत्नी शकुंतला, पुत्रवधू गीता व पौत्र हिमांशु के साथ गांव में रहते थे। उनका बड़ा पुत्र प्रवीण अपने परिवार के साथ मुरादाबाद में रहता है और वहीं नौकरी करता है। दूसरे नंबर का पुत्र विनोद नोएडा में ठेकेदारी का कार्य करता था, जिसकी करीब 25 साल पहले हत्या कर दी गई थी। उसकी पत्नी गीता व पौत्र हिमांशु परिवार के साथ अब गांव में ही रहते हैं। जबकि उनका सबसे छोटा पुत्र अजीत थाना बाबूगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश और अविवाहित है। पुलिस के अनुसार राममेहर की गांव में ही 17 बीघा जमीन है, जिस पर अजीत ही खेती करता आ रहा था।
पुलिस के अनुसार किसी कारण से राममेहर ने अपनी जमीन को हाल ही में गांव के ही एक किसान को ठेके पर दे दिया था, इससे अजीत अपने पिता से नाराज था। शुक्रवार की शाम अजीत शराब के नशे में था। इसी दौरान इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि अजीत ने तमंचे से अपने पिता में एक के बाद एक दो गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद अजीत मौके से फरार हो गया।
शराब पीकर घर पहुंचे अजीत ने पिता से किया था झगड़ा
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को अजीत शराब पीकर घर पहुंचा था। इस दौरान घर में पिता राममेहर सिंह, उनकी पत्नी शकुंतला, पुत्रवधू गीता व पौत्र हिमांशु मौजूद था। अजीत ने जमीन किसान को ठेके पर देने की बात करते हुए अपने पिता से विवाद करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से राममेहर को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।