नेपाल में लगे भूकंप के झटके

काठमांडू। पूर्वी नेपाल में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार देर रात 12:15 बजे संखुवासभा जिले में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। जिसका केंद्र माघांग क्षेत्र में था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप पूर्वी नेपाल के कई अन्य जिलों में भी महसूस किया गया। हालांकि किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। नेपाल भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है और वहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। अप्रैल 2015 में, 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और पांच लाख से ज़्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।