नई दिल्ली। कारोबार के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। शेयर बाजार में आज शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है। बाजार शुक्रवार को लाल निशान पर खुला है। शेयर बाजार खुलते ही शुरुआती सत्र में कारोबार में सेंसेक्स 262.05 अंक गिरकर 81,738.66 पर और निफ्टी 81.55 अंक गिरकर 25,002.20 पर पहुंच गया है। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में भी 8 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। रुपया आज डालर के मुकाबले गिरकर 87.33 पर खुला है। आज शेयर बाजार के टूटने का कारण फेड मीटिंग को बताया जा रहा है। निवेशक आज शुक्रवार को जैक्सन होल में केंद्रीय बैंक की सालाना आर्थिक मीटिंग में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान का इंतजार कर रहे हैं।