दिवाली की तैयारी में जुटी भारतीय रेल, घोषित होंगी 10 स्पेशल ट्रेनें
- दिल्ली पर्यटन राष्ट्रीय
Political Trust
- August 21, 2025
- 0
- 183
- 1 minute read

नई दिल्ली। दिवाली से 60 दिन पहले से लोगों ने अपने घर जाने के लिए ट्रेनों में बुकिंग करानी शुरू कर दी है। सामान्य ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट जारी हो गई है। इसके मद्देनजर मुरादाबाद रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए प्रस्ताव बनाकर जोनल मुख्यालय भेज दिया है। इसी सप्ताह 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा होने की पूरी संभावना है।
आरक्षित यात्रियों के अलावा जनरल क्लास का टिकट
यह ट्रेनें बरेली, हरिद्वार, योगनगरी ऋषिकेश, देहरादून से चलाई जाएंगी और मुरादाबाद होकर गुजरेंगी। ट्रेनों में आरक्षित यात्रियों के अलावा जनरल क्लास का टिकट लेकर भी लोग सफर कर सकेंगे। रेलवे के नए नियमों के मुताबिक सीटों की संख्या से सिर्फ 25 फीसदी अतिरिक्त आरक्षण करा सकते हैं। साथ ही 120 दिन के स्थान पर 60 दिन पहले आरक्षण का नियम लागू किया गया है। ऐसे में लोगों ने बुकिंग खुलते ही लोगों ने रिजर्वेशन करा लिए हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि जल्द ही स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जाएगी। इस वर्ष दिवाली पर पिछली बार से ज्यादा यात्रियों के ट्रेनों में सफर करने की उम्मीद है। यात्रियों की डिमांड पर ट्रेनें भी ज्यादा चलाई जाएंगी।
खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत
लंबे समय से चल रही स्पेशल ट्रेनों को नियमित करेगा रेलवे
लंबे समय से चल रही स्पेशल ट्रेनों को नियमित करने के लिए रेलवे नीति बना रहा है। हाल में टनकपुर से दौराई के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को नियमित किया गया है। इससे खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है। इसी तरह अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस कई ट्रेनों को नियमित करने की तैयारी है। रेलवे ने इन ट्रेनों को स्पेशल की संज्ञा न देकर टीओडी (ट्रेन ऑन डिमांड) कहा है। इन्हें नियमित करने के लिए टाइमटेबल व मार्ग निर्धारित किया जा रहा है।
धामपुर स्टेशन के नए भवन के लोकार्पण की तैयारी
सितंबर में होगा धामपुर रेलवे स्टेशन के नए भवन का उद्घाटन
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल का एक और स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। रेलवे सितंबर में धामपुर स्टेशन के नए भवन के लोकार्पण की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इसका लोकार्पण कर सकते हैं। इससे पहले बिजनौर स्टेशन का लोकार्पण किया गया है। मंडल में योजना के तहत 19 स्टेशनों का विकास कार्य चल रहा है। इनमें रामपुर, चंदौसी, नजीबाबाद, गजरौला, अमरोहा, शाहजहांपुर, हरदोई, कोटद्वार, बुलंदशहर, नगीना आदि शामिल हैं।
यह ट्रेनें बरेली, हरिद्वार, योगनगरी ऋषिकेश, देहरादून से चलाई जाएंगी और मुरादाबाद होकर गुजरेंगी। ट्रेनों में आरक्षित यात्रियों के अलावा जनरल क्लास का टिकट लेकर भी लोग सफर कर सकेंगे। रेलवे के नए नियमों के मुताबिक सीटों की संख्या से सिर्फ 25 फीसदी अतिरिक्त आरक्षण करा सकते हैं। साथ ही 120 दिन के स्थान पर 60 दिन पहले आरक्षण का नियम लागू किया गया है। ऐसे में लोगों ने बुकिंग खुलते ही लोगों ने रिजर्वेशन करा लिए हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि जल्द ही स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जाएगी। इस वर्ष दिवाली पर पिछली बार से ज्यादा यात्रियों के ट्रेनों में सफर करने की उम्मीद है। यात्रियों की डिमांड पर ट्रेनें भी ज्यादा चलाई जाएंगी।
खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत
लंबे समय से चल रही स्पेशल ट्रेनों को नियमित करेगा रेलवे
लंबे समय से चल रही स्पेशल ट्रेनों को नियमित करने के लिए रेलवे नीति बना रहा है। हाल में टनकपुर से दौराई के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को नियमित किया गया है। इससे खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है। इसी तरह अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस कई ट्रेनों को नियमित करने की तैयारी है। रेलवे ने इन ट्रेनों को स्पेशल की संज्ञा न देकर टीओडी (ट्रेन ऑन डिमांड) कहा है। इन्हें नियमित करने के लिए टाइमटेबल व मार्ग निर्धारित किया जा रहा है।
धामपुर स्टेशन के नए भवन के लोकार्पण की तैयारी
सितंबर में होगा धामपुर रेलवे स्टेशन के नए भवन का उद्घाटन
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल का एक और स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। रेलवे सितंबर में धामपुर स्टेशन के नए भवन के लोकार्पण की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इसका लोकार्पण कर सकते हैं। इससे पहले बिजनौर स्टेशन का लोकार्पण किया गया है। मंडल में योजना के तहत 19 स्टेशनों का विकास कार्य चल रहा है। इनमें रामपुर, चंदौसी, नजीबाबाद, गजरौला, अमरोहा, शाहजहांपुर, हरदोई, कोटद्वार, बुलंदशहर, नगीना आदि शामिल हैं।