मनीषा की हत्या से हरियाणा में उबाल, सड़क पर लोग, हाईवे जाम

 मनीषा की हत्या से हरियाणा में उबाल, सड़क पर लोग, हाईवे जाम
जींद। हरियाणा में शिक्षिका मनीषा की हत्या मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया। पुलिस द्वारा मनीषा की मौत को आत्महत्या बताने को झूठा बताते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ढाणी लक्ष्मण में पंचायत ने एलान किया कि न्याय मिलने तक मनीषा के शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा और मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए। जिसके बाद सीएम सैनी ने एलान किया कि मनीषा हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी।
सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूं। परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को सीबीआई को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा।’
इससे पहले ग्रामीणों ने ढाणी लक्ष्मण को चारों तरफ से सील कर दिया। पेड़ और ईंट-पत्थर डालकर रास्ते बंद कर दिए। एहतियात के तौर पर स्कूल को भी बंद रखा गया। पंचायत में भारी संख्या में महिलाएं भी लाठियां लेकर बैठी रहीं। तनाव बढ़ता देख प्रशासन ने गांव के बाहर पुलिस टीम तैनात कर दी और दो दिन के लिए भिवानी व चरखी दादरी जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी। रोहतक रेंज के आईजी भी भिवानी पहुंचे और पुलिस के साइंटिफिक तरीके से जांच करने की बात कही। पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो चुका है।
मेरी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती
मनीषा के पिता संजय ने कहा कि मेरी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती। मुझे उस पर विश्वास है। प्रशासन कह रहा है कि उसने आत्महत्या की है। मैं इसको नहीं मानता कि मेरी बेटी आत्महत्या कर लेगी। सारी मेडिकल टीम ने दिखाया कि उसने आत्महत्या की है। मैं कहता हूं कि उसने आत्महत्या नहीं की। मुझे मेरी बेटी के लिए न्याय चाहिए। यह वीडियो संजय ने बनाकर खुद जारी किया था।