संसद की कार्यवाही शुरू होते ही बिहार में एसआईआर मुद्दे पर हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

 संसद की कार्यवाही शुरू होते ही बिहार में एसआईआर मुद्दे पर हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली। आज सोमवार को दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा हो गया और विपक्षी सांसदों ने वोट चोरी और बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर हंगामा किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस महासिव अभिषेक बनर्जी समेत अन्य सहित इंडिया एलायंस के सांसदों ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा और भारत के चुनाव आयोग के खिलाफ ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाए।
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद नारेबाजी करते रहे और कुछ सांसद वेल तक आ गए। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को समझाने की कोशिश की और ये चेतावनी भी दी कि अगर किसी सांसद ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो वे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को मजबूर हो जाएंगे। जब इस पर विपक्षी सांसदों का हंगामा बंद नहीं हुआ तो सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित
विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्ष ने शून्य काल भी नहीं चलने दिया।
‘देश के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे’
कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, ‘हमने संविधान की शपथ ली है कि देश के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे। चुनाव आयोग ऐसे व्यवहार कर रहा है जैसे राहुल गांधी ही चुनाव आयोग हों। आप चुनाव आयोग हैं, आपको उठ रही आवाज़ों की जांच करनी चाहिए थी और सच्चाई सामने लानी चाहिए थी, लेकिन आप उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा हाल कर रहे हैं। गलती आपकी है और आप राहुल गांधी से हलफनामा मांग रहे हैं, आप हलफनामा दीजिए।