नई दिल्ली। जीएसटी व्यवस्था में दीवाली तक बड़े सुधारों की योजना और एसएंडपी की ओर से भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग में सुधार की उम्मीदों के बीच आज सोमवार को सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में हरियाली दिखाई दी है। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई। ऑटो, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों ने शेयर बाजार में तेजी को बढ़ावा दिया।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला। स्वतंत्रत दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीएसटी रियायत और टैरिफ धमकियों के ओ न झुकने की वजह से बाजार गुलजार रहा। यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के थमने की उम्मीद की वजह से भी बाजार में सकारात्मक रुख दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,021.93 अंक उछलकर 81,619.59 पर पहुंचा। ऐसे ही निफ्टी 322.2 अंक बढ़कर 24,953.50 पर आ गया। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 87.45 पर पहुंच गया।