इस्राइली हमले में गाजा पट्टी में अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की मौत,
- राष्ट्रीय विदेश
Political Trust
- August 11, 2025
- 0
- 226
- 1 minute read

गाजा सिटी। इस्राइल ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल के बाहर प्रेस के कैंप को निशाना बनाकर हमला किया। हमले में अल-जजीरा के संवाददाता अनस अल-शरीफ, मोहम्मद करीकेह, कैमरामैन इब्राहिम जहीर, मोअमेन अलीवा और मोहम्मद नौफल की मौत हो गई। हमले के बाद इस्राइली सेना ने एक बयान में कहा कि अनस अल-शरीफ हमास के आतंकी थे।
गाजा पर इस्राइल ने एक बार फिर हमले किए। इन हमलों में अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की मौत हो गई। इस्राइली सेना ने एक पत्रकार अनस अल शरीफ को हमास का आतंकी करार दिया है। वहीं इस्राइल के इस कदम की पत्रकारों की सुरक्षा समिति ने निंदा की है।
हमले से पहले अल जजीरा के संवाददाता ने एक्स पर गाजा में इस्राइली हमलों की सूचना दी थी। उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा था कि यदि मेरे ये शब्द आप तक पहुंचें तो जान लीजिए कि इस्राइल मुझे मारने और मेरी आवाज को दबाने में सफल हो गया है। बताया जा रहा है कि गाजा में इस्राइली हमलों में अब तक 200 मीडियाकर्मी मारे जा चुके हैं।
गाजा में काफी सक्रिय थे अनस
पत्रकारों के कैंप पर हुए हमले की सूचना देते हुए अल-जजीरा ने कहा कि हमले में पत्रकार अनस अल-शरीफ अपने चार साथियों के साथ मारे गए। अपने साथियों की मौत की सूचना देते वक्त अल-जजीरा के एंकर भावुक हो गए। अल-जजीरा के मुताबिक अल-शरीफ गाजा में जमीनी स्तर पर काम कर रहे थे। वह गाजा के हालात के बारे में रोज रिपोर्ट देते थे।
हमले से पहले अल जजीरा के संवाददाता ने एक्स पर गाजा में इस्राइली हमलों की सूचना दी थी। उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा था कि यदि मेरे ये शब्द आप तक पहुंचें तो जान लीजिए कि इस्राइल मुझे मारने और मेरी आवाज को दबाने में सफल हो गया है। बताया जा रहा है कि गाजा में इस्राइली हमलों में अब तक 200 मीडियाकर्मी मारे जा चुके हैं।
गाजा में काफी सक्रिय थे अनस
पत्रकारों के कैंप पर हुए हमले की सूचना देते हुए अल-जजीरा ने कहा कि हमले में पत्रकार अनस अल-शरीफ अपने चार साथियों के साथ मारे गए। अपने साथियों की मौत की सूचना देते वक्त अल-जजीरा के एंकर भावुक हो गए। अल-जजीरा के मुताबिक अल-शरीफ गाजा में जमीनी स्तर पर काम कर रहे थे। वह गाजा के हालात के बारे में रोज रिपोर्ट देते थे।