मुंबई। नागपुर के कोराड़ी देवी मंदिर में रविवार को निर्माणाधीन गेट का हिस्सा गिरने से 17 मजदूर घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। हादसे के बाद पुलिस और एनडीआरएफ ने तुरंत बचाव अभियान चलाया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की जांच जारी है।
नागपुर के कोराड़ी देवी मंदिर परिसर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के निर्माणाधीन गेट का हिस्सा अचानक ढहने से 17 मजदूर घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने का काम जारी है और घटना की जांच की जा रही है।
हादसा नागपुर के खापरखेड़ा से कोराड़ी मंदिर मार्ग पर तब हुआ, जब मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मजदूर ढांचे के नीचे काम कर रहे थे, तभी अचानक तेज कंपन के बाद पूरी संरचना गिर पड़ी। घटना के समय करीब 20 लोग काम पर थे, जिनमें से 17 घायल हो गए। गेट का गिरना इतना तेज और अचानक था कि मजदूरों को संभलने का समय नहीं मिला।