भारतीय रेलवे में निकली बंपर भर्ती! पैरा-मैडिकल स्टाफ के पदों पर मांगे आवेदन; जाने पूरा विवरण

 भारतीय रेलवे में निकली बंपर भर्ती! पैरा-मैडिकल स्टाफ के पदों पर मांगे आवेदन; जाने पूरा विवरण
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में बंपर भर्ती निकली है। रेलवे भर्ती बोर्ड पैरामेडिकल स्टाफ ने पैरामेडिकल श्रेणियों के विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया चालू है।
स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े बेरोजगार युवा अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो रेलवे ने शानदार मौका लेकर आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल कैटेगरी में कुल 434 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 8 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए आधार नंबर और OTP के जरिए लॉगिन करना होगा।
इन पदों पर निकली भर्ती
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के 272 पद जिनका वेतनमान 44,900 रुपये है। डायलिसिस टेक्नीशियन के 4 पद जिसका वेतनमान 35,400 रुपये है। हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर के 33 पद जिसका वेतनमान 35,400 रुपये है। फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) के 105 पद जिसका वेतनमान 29,200 रुपये है। रेडियोग्राफर के 4 पद जिसका वेतनमान 29,200 रुपये है। ईसीजी टेक्नीशियन के 4 पदों के लिए वेतनमान 25,500 रुपये  है। इस प्रकार कुल 434 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।
ये कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पदानुसार 18, 19 और 20 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा भी पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है, जो कि 33, 35 और 40 वर्ष तक हो सकती है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व संबंधित पद की विस्तृत पात्रता, शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में जरूर पढ़ लें।
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा जबकि गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती होगी।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर जाकर उस RRB रीजन को चुनें जहां आप आवेदन करना चाहते हैं (जैसे RRB Allahabad, RRB Mumbai आदि)।
“CEN No…”के तहत पैरामेडिकल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन लिंक खोजें।
“Apply Online” या “New Registration” लिंक पर क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
पंजीकरण के बाद मिले लॉगिन क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें।
अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप और साइज में अपलोड करें।
अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
सभी विवरण की जांच करें और “Final Submit” बटन पर किल्क करें।
सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रख लें।