लेबनान में हथियार डिपो में विस्फोट में छह सैन्य विशेषज्ञों की मौत

 लेबनान में हथियार डिपो में विस्फोट में छह सैन्य विशेषज्ञों की मौत
नई दिल्ली। लेबनान में एक हथियार डिपो में विस्फोट होने से छह सैन्य विशेषज्ञों की मौत हो गई है। लेबनान में ये विस्फोट टायर प्रांत स्थित जिबकीन गांव के पास शनिवार को एक हथियार डिपो में में हुआ। सेना के अनुसार, यह धमाका उस समय हुआ जब सेना के विशेषज्ञ वहां मौजूद गोला-बारूद को निष्क्रिय करने का काम कर रहे थे। हादसे में छह सैन्य विशेषज्ञों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। विस्फोट के कारणों की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि यह डिपो हिज़्बुल्लाह के इस्तेमाल में था। यह इलाका लिटानी नदी के दक्षिण में है, जहां 14 महीने लंबे संघर्ष के बाद हुए युद्धविराम के तहत हिज़्बुल्लाह ने अपने लड़ाके हटा लिए थे। हाल के महीनों में लेबनानी सेना और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक यहां हिजबुल्लाह की पोस्ट अपने कब्जे में ले रहे हैं।