बालीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की दिल्ली में हत्या

 बालीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की दिल्ली में हत्या
नई दिल्ली। बालीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की दिल्ली में हत्या कर दी गई। निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। जानकारी के अनुसार स्कूटी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था जिसमें बात बढ़ने पर आसिफ कुरैशी नाम के युवक की जान ले ली गई।
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने 28 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन मनाया था। हुमा कुरैशी एक जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है।
गैंग्स आफ वासेपुर से हुमा कुरैशी ने बॉलवुड में किया डेब्यू
हुमा कुरैशी ने 2012 में फिल्म “गैंग्स ऑफ वासेपुर” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया और इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जैसे “लव शव ते चिकन खुराना”, “डेढ़ इश्किया”, “बदलापुर”, “जॉली एलएलबी 2”, और “बेल बॉटम”। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुमा एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं। उनकी फीस प्रोजेक्ट के बजट और उनके किरदार की अहमियत पर निर्भर करती है।
हुमा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज की है। उनकी वेब सीरीज “महारानी” में रानी भारती के किरदार को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया। इस तरह की वेब सीरीज से भी उनकी कमाई में इजाफा होता है। वेब सीरीज में काम करने के लिए उनकी फीस भी लाखों में होती है, जो उनके स्टारडम और प्रोजेक्ट की लोकप्रियता पर निर्भर करती है।