केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर, जानकी मंदिर की रखेंगे आधारशिला

 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर, जानकी मंदिर की रखेंगे आधारशिला
पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को बिहार के दौरे पर हैं। जहां गृहमंत्री सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में जानकी मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इसे देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है। परियोजना के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।
इसके अलावा, शाह सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मंजूरी दी थी। शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, कल पूरे देश के लिए और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत शुभ और आनंदमय दिन है, जब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पर पवित्र पुनौरा धाम मंदिर और उसके परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखी जाएगी।
इससे पहले, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया था कि मंत्रोच्चार के बीच 67 एकड़ में फैले मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी। राज्य पर्यटन विभाग ने परियोजना की तैयारी शुरू कर दी है। इसके 11 महीनों में पूरा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री शुक्रवार सुबह दरभंगा पहुंचेंगे और वहां से सीतामढ़ी के लिए रवाना होंगे।
राज्य मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई को मंदिर परिसर के एकीकृत विकास के लिए 882.87 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) परियोजना का क्रियान्वयन करेगा। उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने मंदिर निर्माण और पुनर्विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय ट्रस्ट का गठन किया है।