मणिपुर जीएसटी संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- August 7, 2025
- 0
- 94
- 1 minute read
नई दिल्ली। लोकसभा में आज गुरुवार को मणिपुर जीएसटी (संशोधन) विधेयक 2025 पारित किया गया है। विधेयक शोरगुल के बीच ध्वनिमत से पारित हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह संशोधन एक सांविधानिक आवश्यकता है जिस पर अभी विचार किया जाना चाहिए। अगर यह विधेयक अभी पारित नहीं होता है, तो राज्य को उन संशोधनों को लागू करने में कठिनाई होगी। जिन्हें जीएसटी परिषद ने लंबे समय से मंजूरी दे दी है। उनका राजस्व प्रभावित होगा क्योंकि उनके पास कुछ वस्तुओं पर कर लगाने का अधिकार नहीं होगा। विधेयक में मणिपुर जीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 9 में परिवर्तन करने का प्रावधान है। अब मणिपुर में मानव उपभोग के लिए अल्कोहल युक्त शराब के निर्माण में प्रयुक्त असंक्रमित अतिरिक्त तटस्थ अल्कोहल या संशोधित स्पिरिट पर राज्य कर लगाने की अनुमति मिल जाएगी।
