उत्तरकाशी में आपदा के बाद पहाड़ों पर टूरिस्टों को ना जाने की सलाह

 उत्तरकाशी में आपदा के बाद पहाड़ों पर टूरिस्टों को ना जाने की सलाह
नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आई आपदा और बाढ़ से धराली गांव में अनेक घर और होटल बह गए और कम से कम चार लोगों मौत हो गई।
उत्तराखंड में और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ के कहर के बीच टूर ऑपरेटर ने टूरिस्टों से पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा ना करने की सलाह दी है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स ने लोगों से अपील की है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों की यात्रा के लिए मॉनसून अच्छा सीजन नहीं है। इसी माह स्वतंत्रता दिवस के बाद शनिवार और रविवार पड़ने से लंबी छुट्टी मिल रही है, जिसमें सैलानी आम तौर पर आसपास के पर्यटन स्थल जाना पसंद करते हैं, जिसमें उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्य शामिल हैं। इस बार 15 से 17 अगस्त के सप्ताहांत में शिमला, चैल और दूसरे पर्यटन स्थलों पर जमकर पर्यटक आने की उम्मीद थी।  किंतु पहाड़ी क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा के कारण उत्पन्न हुई अव्यवस्था के कारण बहुत से लोग रक्षाबंधन वाले सप्ताहांत पर दूसरे पर्यटन केंद्र तलाश रहे हैं।
लोग अब राजस्थान की तरफ जाने के लिए पर्यटन स्थलों की खोज कर रहे हैं। पिछले साल हिमाचल प्रदेश में अचानक बाढ़ आ गई थी। जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ था। इस साल उत्तराखंड में बादल फटा है। बरसात के मौसम में इन राज्यों में प्राकृतिक आपदाओं का बहुत जोखिम रहता है। इसलिए इस सीजन में यहां जाने से बचना चाहिए और लोगों को इन राज्यों की यात्रा करने के लिए बेहतर मौसम का इंतजार करना चाहिए।