त्योहारी सीजन से पहले मध्यमवर्ग को सस्ते कर्ज का गिफ्ट? RBI गवर्नर करेंगे पॉलिसी की घोषणा
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- August 6, 2025
- 0
- 54
- 1 minute read

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा आज बुधवार को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगस्त बैठक के नतीजों की घोषणा करेंगे। यह वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी द्विमासिक मॉनेटरी पॉलिसी होगी। इसके साथ ही तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक समाप्त हो जाएगी। यह सोमवार, 4 अगस्त से शुरू हुई थी। मोटे पैमाने पर माना जा रहा है कि आरबीआई यथास्थिति बनाए रखेगा, जबकि कई लोगों को उम्मीद है कि रेपो दर में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती की जाएगी।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई वाली समिति जून में उम्मीद से ज़्यादा 50 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती के बाद रेपो दर को अपरिवर्तित रख सकती है। इस साल फरवरी और जून के बीच कुल 100 आधार अंकों की कटौती के साथ, रेपो दर वर्तमान में 5.5 प्रतिशत है।
शक्तिकांत दास से पदभार ग्रहण करने के बाद से गवर्नर संजय मल्होत्रा की यह चौथी ब्याज दर घोषणा होगी। एमपीसी, जिसने फरवरी, अप्रैल और जून 2025 में ब्याज दरों में कटौती की थी, पहले ही रेपो दर को 100 आधार अंकों (बीपीएस) घटाकर 5.5 प्रतिशत कर चुकी है और अपना रुख ‘accommodative’ से ‘Neutral’ कर चुकी है।
RBI MPC MEET: घंटेंगी ब्याज दरें ?
अगस्त की नीतिगत दिशा के नतीजों पर अर्थशास्त्रियों की राय बंटी हुई है। बिज़नेस स्टैंडर्ड की तरफ से किए गए एक सर्वे के अनुसार, 60 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि समिति यथास्थिति बनाए रखेगी। वहीं कम से कम 10 उत्तरदाताओं ने 25 आधार अंकों (बीपी) की ब्याज दर में कटौती का अनुमान जताया है।
शक्तिकांत दास से पदभार ग्रहण करने के बाद से गवर्नर संजय मल्होत्रा की यह चौथी ब्याज दर घोषणा होगी। एमपीसी, जिसने फरवरी, अप्रैल और जून 2025 में ब्याज दरों में कटौती की थी, पहले ही रेपो दर को 100 आधार अंकों (बीपीएस) घटाकर 5.5 प्रतिशत कर चुकी है और अपना रुख ‘accommodative’ से ‘Neutral’ कर चुकी है।
RBI MPC MEET: घंटेंगी ब्याज दरें ?
अगस्त की नीतिगत दिशा के नतीजों पर अर्थशास्त्रियों की राय बंटी हुई है। बिज़नेस स्टैंडर्ड की तरफ से किए गए एक सर्वे के अनुसार, 60 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि समिति यथास्थिति बनाए रखेगी। वहीं कम से कम 10 उत्तरदाताओं ने 25 आधार अंकों (बीपी) की ब्याज दर में कटौती का अनुमान जताया है।