गाजियाबाद के भीमाबाई पार्क में जीडीए बनाए बनाएगा संविधान गैलरी
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- August 6, 2025
- 0
- 35
- 1 minute read

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण लाइनपार स्थित विजय नगर में भीमाबाई पार्क को ‘संविधान स्मृति पार्क’ के रूप में विकसित करेगा। इसको लेकर मंगलवार केा जीडीए सभागार में प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स एवं सदर विधायक संजीव शर्मा की उपस्थिति में प्रस्तुतिकरण दिया गया। जिसमें तय हुआ कि पार्क में संविधान गैलरी पाथवे के तौर पर रखी जाएगी और संविधान की बडी़ प्रतिमा लगाई जाएगी। इसी के साथ पार्क में साहित्य वाटिका होगी जिसमें संविधान निर्माताओं की स्मृतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इससे पार्क में आने वाले बच्चों के मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध होगे। पार्क में भविष्य में किसी तरह की सभा आदि का आयोजन हो सकें इसके लिए जगह निर्धारित की जाएगी। पार्क के एक हिस्से में भीमाबाई की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
जीडीए जल्द ही आरएफपी करेगा अपलोड
बैठक के दौरान तय हुआ कि जीडीए इस परियोजना को पूरा करने के लिए जल्द ही आरएफपी (ईओआई) अपलोड करेगा। जिससे अनुभवी एजेंसी के माध्यम से पार्क को पूरी तरह से विकसित किया जा सके।
बैठक में जाम की समस्या पर दूर करने पर विचार
बैठक के दौरान प्रतीक ग्रैंड सिटी से लगे चौराहे को यातायात के दबाव के मददेनजर आने वाले समय में जाम की समस्या को दूर करने के लिए इसके सौंदर्यकरण करने का फैसला लिया गया। इसके लिए प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए जल्द डिजाइन तैयार कराया जाएगा। सदर विधायक संजीव शर्मा के द्वारा प्राधिकरण से भीमाबाई पार्क व जंक्शन को विकसित कराए जाने के लिए हाल में प्रस्ताव भेजा गया था।
बैठक के दौरान तय हुआ कि जीडीए इस परियोजना को पूरा करने के लिए जल्द ही आरएफपी (ईओआई) अपलोड करेगा। जिससे अनुभवी एजेंसी के माध्यम से पार्क को पूरी तरह से विकसित किया जा सके।
बैठक में जाम की समस्या पर दूर करने पर विचार
बैठक के दौरान प्रतीक ग्रैंड सिटी से लगे चौराहे को यातायात के दबाव के मददेनजर आने वाले समय में जाम की समस्या को दूर करने के लिए इसके सौंदर्यकरण करने का फैसला लिया गया। इसके लिए प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए जल्द डिजाइन तैयार कराया जाएगा। सदर विधायक संजीव शर्मा के द्वारा प्राधिकरण से भीमाबाई पार्क व जंक्शन को विकसित कराए जाने के लिए हाल में प्रस्ताव भेजा गया था।