देवघर में दो वाहनों की टक्कर में पांच कांवड़ियों की मौत
- मध्य प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- July 29, 2025
- 0
- 106
- 1 minute read

देवघर। झारखंड के देवघर में आज मंगलवार तड़के हुए हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे की भयावहता और घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
झारखंड के देवघर में मंगलवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच कावड़ियों की मौत हो गई। दरअसल कांवड़ियों को लेकर जा रहा वाहन एक अन्य वाहन से टकरा गया, जिससे पांच कांवड़ियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को सुबह 4.30 बजे हुई, जब कांवड़ियों को ले जा रही बस मोहनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जमुनिया फॉरेस्ट इलाके में गैस सिलेंडर ले जा रहे वाहन से टकरा गई।
मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
दुमका जोन को इंस्पेक्टर जनरल शैलेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत हुई है और कई घायल हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि हादसे में घायल कई लोगों की हालत गंभीर है। जिला प्रशासन ने नजदीकी सरकारी और अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। ट्रैफिक पुलिस एसपी लक्ष्मण प्रसाद ने दावा किया है कि मृतकों का आंकड़ा पांच से भी ज्यादा है।
मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
दुमका जोन को इंस्पेक्टर जनरल शैलेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत हुई है और कई घायल हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि हादसे में घायल कई लोगों की हालत गंभीर है। जिला प्रशासन ने नजदीकी सरकारी और अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। ट्रैफिक पुलिस एसपी लक्ष्मण प्रसाद ने दावा किया है कि मृतकों का आंकड़ा पांच से भी ज्यादा है।