चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तमिलनाडु दौरे पर हैं और आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी त्रिची में होटल से लेकर एयरपोर्ट तक रोड शो करेंगे। फिर हेलीकॉप्टर से अरियालुर जाएंगे। अरियालुर में पीएम मोदी गंगईकोंडा चोलपुरम में आदि तिरुवथिरई उत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। राजा राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के अवसर पर दक्षिण पूर्व एशिया में उनके ऐतिहासिक समुद्री अभियान के 1000 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आदि तिरुवथिरई उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के त्रिची दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन्स, यूएवी से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। शहर में जगह-जगह पीएम मोदी का स्वागत करते हुए पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं।