गाजियाबाद में फर्जी दूतावास से बरामद डायरी ने खोले हैरतअंगेज राज, पन्नों में दर्ज कारनामे

 गाजियाबाद में फर्जी दूतावास से बरामद डायरी ने खोले हैरतअंगेज राज, पन्नों में दर्ज कारनामे
गाजियाबाद। एसटीएफ के छापे के दौरान फर्जी दूतावास से टीम को एक डायरी बरामद हुई है। इस डायरी में आरोपी हर्षवर्धन के जीवन का लेखाजोखा है। कविनगर जैसी पॉश कॉलोनी में फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन की जड़े कई सफेदपोश, आपराधिक प्रवृत्ति और विदेशियों से जुड़े हैं। एसटीएफ के छापे के दौरान फर्जी दूतावास से टीम को एक डायरी बरामद हुई है। इस डायरी में आरोपी हर्षवर्धन के जीवन का लेखाजोखा है। कई देशों के लोगों के नाम और फोन नंबर भी लिखे हैं। विदेशों में कितनी कंपनियां हैं और कितने बैंक खाते हैं, पैसों का लेनदेन और निजी जानकारी भी इस डायरी में हर्षवर्धन ने लिख रखे हैं।
स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ कविनगर पुलिस को पॉश कालोनी में फर्जी दूतावास पर छापे के दौरान हर्षवर्धन की लिखी डायरी बरामद हुई है। इस डायरी में दो दर्जन से अधिक स्थानीय लोगों के नाम और नंबर हैं। इनमें से कुछ सफेदपोश और कुछ ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं जो धोखाधाड़ी के मामले में जेल जा चुके हैं। डायरी में हर्षवर्धन जैन और उनकी पत्नी डिंपल जैन के बैंक अकाउंट की भी जानकारी मिली है।
साथ ही विदेशियों के नाम, नंबर, देश और पता आदि भी दर्ज हैं। माना जा रहा है कि यह डायरी हर्षवर्धन को लंबे समय तक जेल में रखने में सहायक साबित होगी। इसमें मिली तमाम जानकारी खुद हर्षवर्धन ने लिखी हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो हर्षवर्धन द्वारा विदेशों में धोखाधड़ी करने और कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से संबंध उजागर हुए हैं। बैंक अकाउंट से कौन से देश से कितनी धनराशि आई, किसने भेजी इसका भी हवाला इस डायरी में है।
डायरी में लिखा कोठी का 80 हजार किराया
डायरी में किराये के कोठी का भी उल्लेख है। सूत्रों की मानें तो पांच माह पूर्व सुशील अनूप सिंह से 1000 गज की कोठी का किराया 80 हजार रुपये प्रतिमाह तय है। इस एग्रीमेंट में हर्षवर्धन के साले और शहर के एक नामचीन व्यक्ति के हस्ताक्षर हैं। पत्नी डिंपल जैन के खाते से सुशील अनूप सिंह को किए गए किराये के भुगतान का भी विवरण दर्ज है।