लंदन में बिहू नृत्य से हुआ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत, गूंजे भारत माता की जय के नारे

 लंदन में बिहू नृत्य से हुआ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत, गूंजे भारत माता की जय के नारे
लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंदन पहुंचने पर भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बिहू नृत्य, पारंपरिक ढोल और ‘मोदी-मोदी’ के नारों से लंदन गूंज उठा। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी। भारतीय हाथों में तिरंगा लिए मोदी का स्वागत करते दिखाई दिए। भारतीय समुदाय के लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिला। कोई पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्सुक दिखा तो कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पीएम मोदी के इस दौरे से भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को ब्रिटेन पहुंच गए। पीएम मोदी के ब्रिटेन पहुंचने के साथ ही भारतीय प्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस दौरे से भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे। देखा जाए तो प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा केवल भारतीय समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के लिए कूटनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। कारण है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने है। इतना ही नहीं इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी किंग चार्ल्स तृतीय और अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे।