जेएनयू में बढ़ी पीएचडी दाखिले के लिए पंजीकरण तारीख

 जेएनयू में बढ़ी पीएचडी दाखिले के लिए पंजीकरण तारीख
जाने आवेदन का तरीका और पात्रता
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पीएचडी  दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तारीख फिर से बढ़ा दी गई है। पीएचडी करने के इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई थी।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी में दाखिले के पंजीकरण की तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब इच्छुक छात्र 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीएचडी में दाखिला नेट,जेआरएफ,गेट के जरिये मिलेगा। एडमिशन पॉलिसी के मुताबिक, यूजीसी नेट स्कोर को 70% वेटेज दिया जाएगा और बाकी 30% वाइवा-वॉयस के लिए होगा।
JNU PhD में दाखिले के लिए योग्यता और जरूरी बातें
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं तय की गई हैं। आवेदक के पास 4 वर्षीय स्नातक डिग्री के बाद कम से कम 1 वर्ष की मास्टर्स डिग्री (या 3+2 शैक्षणिक व्यवस्था) होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 55% अंक अनिवार्य हैं। यदि उम्मीदवार के पास एम.फिल. की डिग्री है, तो वह भी आवेदन कर सकता है, बशर्ते उसमें भी न्यूनतम 55% अंक प्राप्त किए गए हों।
जो छात्र सीधे 4 वर्षीय बैचलर डिग्री के बाद पीएचडी में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए न्यूनतम 75% अंक होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, यदि किसी आवेदक ने अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त की है, तो वह भी मान्य होगी, बशर्ते वह डिग्री भारत में मान्यता प्राप्त हो।
आवेदन शुल्क
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश की पेशकश स्वीकार करते समय प्री-एनरोलमेंट पोर्टल पर भारतीय छात्रों को ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए यह शुल्क 325 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि इंजीनियरिंग स्कूल में पीएचडी करने वाले छात्रों को 20,545 रुपये का शुल्क देना होगा। यह भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा।