आप पार्षद को जुआ खेलते किया गिरफ्तार, 4.35 लाख रुपये बरामद, भाजपा का हमला

 आप पार्षद को जुआ खेलते किया गिरफ्तार, 4.35 लाख रुपये बरामद, भाजपा का हमला
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आप पार्षद को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक महिला समेत छह अन्य को पकड़ा है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
बाहरी उत्तरी जिला के स्वरूप नगर इलाके में देर रात पुलिस ने एक कार्यालय में जुआ खेल रहे आम आदमी पार्टी के एक निगम पार्षद जोगिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही महिला समेत छह अन्य को भी पकड़ा है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
मामले में पुलिसकर्मी की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार शनिवार शाम को कादीपुर गांव स्थित एक कार्यालय में जुआ खेले जाने की जानकारी मिली। टीम ने उस कार्यालय पर छापेमारी की। वहां सात पुरुष और एक महिला ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर संदिग्धों ने नकदी और ताश के पत्ते छिपाने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने सभी को काबू में कर लिया। इस दौरान एक आरोपी वहां से भागने में कामयाब हो गया।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने छापेमारी की पुष्टि की है। छानबीन के दौरान पुलिस को 4.35 लाख रुपये, ताश के पत्तों के दो बंडल और अन्य सामान मिले। पूछताछ में पता चला कि निगम पार्षद यहां अन्य लोगों के साथ जुआ खेल रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कार्यालय किसका है और यहां जुआ अड्डा चलाया जा रहा है या नहीं।