डीजीसीए का एलान, डिफेंस एयरपोर्ट्स पर अब विमान की खिड़कियां बंद करने की जरूरत नहीं

 डीजीसीए का एलान, डिफेंस एयरपोर्ट्स पर अब विमान की खिड़कियां बंद करने की जरूरत नहीं
New Delhi- देश के डिफेंस हवाई अड्डों पर अब एयरलाइंस के यात्रियों को टेकऑफ या लैंडिंग के दौरान विमान की खिड़कियों को बंद करने की जरूरत नहीं होगी। डीजीसीए ने इस संबंध में आदेश जारी कर इसको वापस ले लिया है। इससे पहले सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइंस, हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन ऑपरेटरों को निर्देश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि डिफेंस हवाई क्षेत्रों में आने और जाने वाली फ्लाइट्स के लिए यात्री सीटों के लिए खिड़की के पर्दे (आपातकालीन निकास खिड़कियों को छोड़कर) तब तक बंद रहेंगे जब तक विमान टेक ऑफ के दौरान 10,000 फीट की ऊंचाई तक नहीं पहुंच जाता या उसके नीचे नहीं उतर जाता। लैंडिंग के समय विमान जब तक सिविल टर्मिनल पर पार्किंग बे तक न पहुंच जाए, खिड़की के पर्दे या शेड बंद रहेंगे। यह आदेश रक्षा मंत्रालय की सिफारिश पर जारी किया गया था। डीजीसीए ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने पर यात्रियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।