शेयर बाजार नीचे फिसला, सेंसेक्स 100 अंक नीचे, निफ्टी 25100 पर

 शेयर बाजार नीचे फिसला, सेंसेक्स 100 अंक नीचे, निफ्टी 25100 पर
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन शुक्रवार 18 जुलाई को गिरावट के साथ खुला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। साथ ही अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर किसी ठोस घोषणा से पहले बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज करीब 70 अंक की गिरावट लेकर 82,193.62 पर ओपन हुआ। खुलते ही इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:24 बजे यह 144.69 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट लेकर 82,114.55 पर था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी गिरावट के साथ 25,108.55 पर ओपन हुआ। खुलते ही यह 25100 के लेवल के नीचे चला गया। सुबह 9:25 बजे यह 30.15 अंक या 0.12 फीसदी गिरकर 25,091 पर कारोबार कर रहा था।
आज घरेलू शेयर बाजार यानी सेंसेक्स और निफ्टी की चाल कई फैक्टर्स से प्रभावित हो सकती है। इनमें कंपनियों के Q1 नतीजे, संस्थागत निवेश की दिशा, भारत का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व, इंडिया-US ट्रेड डील में प्रगति, जापान की महंगाई के आंकड़े, अमेरिका के इकोनॉमिक डेटा और ग्लोबल सेंटिमेंट्स शामिल हैं।