ओडिश में छात्रा के आत्मदाह मामले को लेकर बंद, रेल-सड़क यातायात प्रभावित

 ओडिश में छात्रा के आत्मदाह मामले को लेकर बंद, रेल-सड़क यातायात प्रभावित
बालासोर। बालासोर के फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय के 20 वर्षीय छात्रा की आत्मदाह मामले में आज गुरुवार को ओडिशा में कई विपक्षी दलों ने राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। भद्रक और मयूरभंज सहित कई इलाकों में दुकानें बंद रहीं और यातायात बाधित रहा। भद्रक में बाजार बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन प्रभावित रहा। कई जगहों पर हिंसा और आगजनी की खबरें हैं।
वहीं दूसरी ओर बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा के बड़े भाई ने भोगराई पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि कम से कम चार लोग परिवार का साइबर उत्पीड़न कर रह हैं। उसने चारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए साइबर उत्पीड़न से सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।
बालासोर स्थित फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज परिसर में जिस 20 वर्षीय छात्रा ने आत्मदाह कर जान दे दी। उसके बड़े भाई ने बुधवार को पुलिस में साइबर उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। भाई का कहना है कि परिवार को परेशान किया जा रहा है, इसलिए उन्हें साइबर उत्पीड़न से सुरक्षा दी जाए।