पांच दिन की मेहनत पानी में मिली
- खेल राष्ट्रीय विदेश
Political Trust
- July 15, 2025
- 0
- 40
- 1 minute read

हार के बाद फूट-फूटकर रोये मोहम्मद सिराज
लॉर्ड्स। इंग्लैंड ने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हरा दिया। इस मैच में पांच दिन मेहनत पानी में मिल गई।
मोहम्मद सिराज जितनी टिकाऊ बल्लेबाजी की उनकी पारी का अंत उतना ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा। लॉर्ड्स टेस्ट में जीत की कगार पर पहुंचने के बाद टीम इंडिया को 22 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।
लॉर्ड्स टेस्ट का अंत दुखदायी रहा। भारत एक ऐसा टेस्ट मैच गंवा बैठा, जो लगभग उसने जीत ही लिया था। रविंद्र जडेजा (61*) ने टीम को हार के मुंह से निकाला तो बुमराह और सिराज ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया।
धीरे-धीरे जब मंजिल दिखने लगी थी। जडेजा और सिराज पूरी तरह सेट हो चुके थे। जीत सिर्फ 22 रन दूर थी और इंग्लिश टीम पूरी तरह हिम्मत हार चुकी थी तब बदकिस्मती ने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया।
आकाशदीप ने अकेले निपटा दिए 10 इंग्लिश बल्लेबाज, तोड़ा चेतन शर्मा का रिकॉर्ड तोड दिया। शुभमन के बल्ले से इस टेस्ट में आग बरसी। शुभमन ने सारे पुराने कप्तानी के रिकॉर्ड किए ध्वस्त, भारतीय दिग्गज पीछे छूट गए। 148 साल में पहली बार कोई टीम पांच शतक बनाकर हारी, भारत के नाम पर ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी आ गया है।
पांच दिन की मेहनत सिर्फ तीन सेकंड में ही पानी में मिल गई। शोएब बशीर की गेंद को सिराज पूरी तरह डिफेंस कर चुके थे, लेकिन एक धीमी गति की गेंद उनके बल्ले से लगकर धीरे से स्टंप्स से टकरा गई।
स्पिनर शोएब बशीर ने मोहम्मद सिराज को बोल्ड करके इंग्लैंड को नाटकीय जीत दिला दी। बशीर ने करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया। आउट होने के बाद सिराज विकेट पर बैठकर ही रोने लगे।
मोहम्मद सिराज जितनी टिकाऊ बल्लेबाजी की उनकी पारी का अंत उतना ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा। लॉर्ड्स टेस्ट में जीत की कगार पर पहुंचने के बाद टीम इंडिया को 22 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।
लॉर्ड्स टेस्ट का अंत दुखदायी रहा। भारत एक ऐसा टेस्ट मैच गंवा बैठा, जो लगभग उसने जीत ही लिया था। रविंद्र जडेजा (61*) ने टीम को हार के मुंह से निकाला तो बुमराह और सिराज ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया।
धीरे-धीरे जब मंजिल दिखने लगी थी। जडेजा और सिराज पूरी तरह सेट हो चुके थे। जीत सिर्फ 22 रन दूर थी और इंग्लिश टीम पूरी तरह हिम्मत हार चुकी थी तब बदकिस्मती ने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया।
आकाशदीप ने अकेले निपटा दिए 10 इंग्लिश बल्लेबाज, तोड़ा चेतन शर्मा का रिकॉर्ड तोड दिया। शुभमन के बल्ले से इस टेस्ट में आग बरसी। शुभमन ने सारे पुराने कप्तानी के रिकॉर्ड किए ध्वस्त, भारतीय दिग्गज पीछे छूट गए। 148 साल में पहली बार कोई टीम पांच शतक बनाकर हारी, भारत के नाम पर ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी आ गया है।
पांच दिन की मेहनत सिर्फ तीन सेकंड में ही पानी में मिल गई। शोएब बशीर की गेंद को सिराज पूरी तरह डिफेंस कर चुके थे, लेकिन एक धीमी गति की गेंद उनके बल्ले से लगकर धीरे से स्टंप्स से टकरा गई।
स्पिनर शोएब बशीर ने मोहम्मद सिराज को बोल्ड करके इंग्लैंड को नाटकीय जीत दिला दी। बशीर ने करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया। आउट होने के बाद सिराज विकेट पर बैठकर ही रोने लगे।