दिल्ली में बड़े स्तर पर  आईपीएस के तबादले किए गए हैं।

 दिल्ली में बड़े स्तर पर  आईपीएस के तबादले किए गए हैं।
आईपीएस विक्रमजीत बने एंटी करप्शन प्रमुख
New Delhi- दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने देर रात बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें
आईपीएस अधिकारी विक्रमजीत सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो का प्रमुख बनाया है। विक्रमजीत सिंह वर्ष 2006 बैच के आईपीएस हैं। गृह विभाग के उप सचिव संजीव कुंडू की तरफ से जारी आदेश के तहत उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर संयुक्त पुलिस आयुक्त विक्रमजीत सिंह को ब्यूरो का प्रमुख बनाया गया।
इसके अलावा उपराज्यपाल की अनुशंसा पर बने दिल्ली पुलिस स्थापना बोर्ड में दिल्ली पुलिस में तैनात आईपीएस/दानिप्स अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया गया है। आदेश के तहत नीरज ठाकुर विशेष पुलिस आयुक्त, प्रोविजनिंग एवं वित्त प्रभाग (विशेष पुलिस आयुक्त/विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार) में, राजेश खुराना को विशेष पुलिस आयुक्त (एमडी)/दिल्ली पुलिस आवास निगम लिमिटेड में, गरिमा भटनागर को विशेष पुलिस आयुक्त/ईओडब्ल्यू में, धीरज कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त/सशस्त्र पुलिस में में नियुक्त किया गया है।
वहीं, एवी देशपांडे को संयुक्त पुलिस आयुक्त/संचालन (पीसीआर एवं संचार) (लाइसेंसिंग का अतिरिक्त प्रभार), एमएन तिवारी को संयुक्त पुलिस आयुक्त/सुरक्षा में मधुर वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त/सेंट्रल रेंज, जगदेव सिंह को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पूर्वी जिला (सीडीसी) में, नूपुर प्रसाद संयुक्त पुलिस आयुक्त/आर्थिक अपराध शाखा में, सुनील को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/उत्तर-पश्चिम जिला (सीडीसी) में और अभिषेक गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/सुरक्षा (सीडीसी) में नियुक्त किया गया है।