सेबी की रोक के बीच अमेरिका की कंपनी Jane Street ने भर दिए 4,840  करोड़ रुपये! अब क्या?

 सेबी की रोक के बीच अमेरिका की कंपनी Jane Street ने भर दिए 4,840  करोड़ रुपये! अब क्या?
नई दिल्ली। Jane Street ने भारत में दोबारा ट्रेडिंग शुरू करने के लिए सेबी के आदेश पर जमा की 4,840 करोड़ रुपये की रकम।
Jane Street Group LLC अमेरिका की बड़ी ट्रेडिंग कंपनी है। जिसने भारतीय बाजार में फिर से कारोबार शुरू करने के लिए ₹4,840 करोड़ (करीब $564 मिलियन) की बड़ी रकम एक एस्क्रो अकाउंट में जमा कर दी है।
Moneycontrol की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के निर्देश के तहत उठाया गया है। SEBI ने 3 जुलाई को आदेश जारी किया था, जिसके अनुसार Jane Street को यह रकम जमा करनी थी। कंपनी ने यह भुगतान शुक्रवार को कर दिया।
इस भुगतान के बाद अब कंपनी को भारत में फिर से ट्रेडिंग शुरू करने की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
SEBI का यह सख्त कदम हाल के बाजार अनियमितताओं और विदेशी ट्रेडिंग फर्मों की गतिविधियों की जांच के बीच सामने आया है। Jane Street का यह कदम दर्शाता है कि वह भारत में कारोबार को जारी रखने के लिए नियमों का पूरी तरह पालन करने को तैयार है।