नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर इंटरनेट बंद, फोर्स अलर्ट पर  

 नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर इंटरनेट बंद, फोर्स अलर्ट पर  
नूह। सावन माह के पहले सोमवार आज 14 जुलाई को हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए नूंह पुलिस की ओर से विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही ड्रोन से मुख्य स्थानों की निगरानी की जाएगी। इस बीच प्रशासन ने नूंह में कल ब्रजमंडल यात्रा को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को रविवार रात 9:00 बजे से कल सोमवार रात 9:00 रात तक बंद किया गया है। जिला प्रशासन ने जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया है।
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे WhatsApp, Facebook, Twitter आदि के जरिए भड़काऊ सामग्री और अफवाहों के प्रसार की आशंका जताई गई है, जिससे जिले में तनाव, हिंसा और सार्वजनिक व निजी संपत्ति को नुकसान पहुँच सकता है।
इन सेवाओं पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
आदेश में कहा गया है कि मोबाइल इंटरनेट (2G/3G/4G/5G), बल्क SMS (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाएं इस अवधि में बंद रहेंगी। हालांकि, वॉयस कॉल, बैंकिंग एसएमएस और ब्रॉडबैंड सेवाओं को अनुमति दी गई है ताकि आम जनता और कारोबारी गतिविधियों पर न्यूनतम असर पड़े। सरकार ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय एहतियातन लिया गया है ताकि जिले में शांति और व्यवस्था बनी रहे।