दिल्ली-एनसीआर में बारिश से गिरा तापमान, उत्तर भारत हाल बेहाल
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- July 7, 2025
- 0
- 149
- 1 minute read

NEW DELHI-दिल्ली-एनसीआर में भीषण उमस से राहत मिलने की संभावना है। आज सोमवार सुबह दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में बारिश हुई है। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उत्तर भारत के कई पहाड़ी और मैदानी राज्यों में बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह से बारिश जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब ही सैलाब नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का संभावना जताई है।
47 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
आईएमडी ने आज सोमवार के लिए मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत समेत और उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर से सटे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ 47 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले तीन चार दिन फिलहाल मानसूनी बारिश के मद्धिम पड़ने के संकेत हैं। इस दौरान पूर्वांचल के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं। फिलहाल यहां अच्छी बारिश की संभावना न के बराबर है।
मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश व कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, मेरठ, बागपत, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बरेली, मुरादाबाद, संभल, पीलीभीत, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस और ललितपुर में अनेक जगहों पर आज बारिश होगी। वहीं सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, रामपुर और बिजनौर में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
47 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
आईएमडी ने आज सोमवार के लिए मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत समेत और उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर से सटे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ 47 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले तीन चार दिन फिलहाल मानसूनी बारिश के मद्धिम पड़ने के संकेत हैं। इस दौरान पूर्वांचल के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं। फिलहाल यहां अच्छी बारिश की संभावना न के बराबर है।
मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश व कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, मेरठ, बागपत, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बरेली, मुरादाबाद, संभल, पीलीभीत, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस और ललितपुर में अनेक जगहों पर आज बारिश होगी। वहीं सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, रामपुर और बिजनौर में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।