एनसीआर में आसमान में छाए बादल, इन 30 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

 एनसीआर में आसमान में छाए बादल, इन 30 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

 

New Delhi-दिल्ल-एनसीआर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। आईएमडी ने रविवार को भारी बारिश को लेकर 15 राज्यों के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
देश के अलग-अलग प्रांतों में बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों में जहां मानसूनी बारिश बड़ी राहत लेकर आ रही है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शनिवार को हुई बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी। 20 जून से 4 जुलाई के बीच 15 दिनों में ही दोनों राज्यों में भारी बारिश, भूस्खलन, बादल फटने और वर्षा जनित सड़क व अन्य हादसों में मरने वालों की संख्या 77 तक पहुंच गई है। इसमें हिमाचल में 75 और उत्तराखंड में 2 मौतें शामिल हैं। 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 30 से अधिक अभी लापता हैं। अगले सात दिन उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत में मानसूनी बारिश जारी रहेगी।
30 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सूरज देव ने बताया कि रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर,  बिजनौर, मेरठ और मुजफ्फरनगर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मध्यप्रदेश से सटे जिलों में प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र और आसपास भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी व हल्की बारिश होगी।
इन जिलों में है भारी बारिश का येलो अलर्ट
चित्रकूट, बांदा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, प्रयागराज, कौशाम्बी, मिर्जापुर, सोनभद्र, शामली, बिजनौर, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, हापुड, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, आगरा, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में बारिश होगी।