भारत से सटे इस देश की सीमा से एक माह में 80 किलो सोने की तस्करी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

 भारत से सटे इस देश की सीमा से एक माह में 80 किलो सोने की तस्करी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Political Trust 
लखनऊ। आतंकी गतिविधि के इनपुट के बाद नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। एसएसबी के सभी बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) को भी सचेत किया गया है। इस सब के बाद भी तस्कर चीन का सोना बॉर्डर पार करके भारत में पहुंचा रहे हैं। बीते एक महीने में ट्रेनों और बसों से करीब 80 किलो बरामद सोना और 20 किलो चांदी बता रही है कि बॉर्डर पर सब ठीक नहीं है।
नेपाल के साथ उत्तर प्रदेश की 579 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है। इस सीमा से सटे पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जैसे सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील जिले हैं। इन सभी जिलों में तस्करों का मजबूत नेटवर्क है। एसएसबी इंटेलिजेंस से भी कहीं पुख्ता।
पूर्व आईबी अधिकारी संतोष सिंह बताते हैं कि तस्कर अपने साथियों को नेपाली सिम वाले मोबाइल फोन उपलब्ध करा सीमा के आसपास सक्रिय करते हैं। ऐसे में जब एसएसबी का गश्ती दल गुजरता है तो दूसरे दल के बीच में करीब 20 से 25 मिनट का अंतर होता है। इसी अंतर में माल उधर से इधर हो जाता है। यह खेल पूरी रात या कभी-कभी जंगली क्षेत्रों में दिन में भी चलता है। इस समय नेपाल बॉर्डर पर सोने के साथ ही खाद, मक्का और ऑटो पार्ट की भी तस्करी हो रही है।