सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी, निफ्टी 25,500 के पार; जानिए आज शेयर बाजार का हाल
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- July 3, 2025
- 0
- 40
- 1 minute read

नई दिल्ली। सुबह GIFT Nifty फ्यूचर्स 26 अंक की तेजी के साथ 25,572 पर ट्रेड करता दिखाई दे रहा था। जो शेयर बाजार में सपाट से हल्की बढ़त के साथ शुरुआत का संकेत था। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को मजबूती के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, लेकिन अमेरिका और भारत के बीच संभावित व्यापार समझौते की खबरों ने बाजार को सहारा दिया। यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए जा सकने वाले टैरिफ को टाल सकता है।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 203 अंकों की बढ़त के साथ 83,612 पर पहुंच गया, जो 0.24% की तेजी दर्शाता है। वहीं, एनएसई निफ्टी 55 अंकों की बढ़त के साथ 25,509 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, यानी 0.22% की मजबूती।
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, ईटरनल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और मारुति सुज़ुकी जैसे शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।
आज के टाप लूजर्स में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और टाइटन जैसे शेयरों में दबाव देखने को मिला।
बाजार के व्यापक सूचकांकों की बात करें तो निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों में 0.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सैक्टोरल स्तर पर निफ्टी आईटी और निफ्टी मेटल इंडेक्स ने 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की, जो सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाले सेक्टर रहे। इसके विपरीत, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.54 फीसदी टूटकर सबसे कमजोर सेक्टर साबित हुआ।
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, ईटरनल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और मारुति सुज़ुकी जैसे शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।
आज के टाप लूजर्स में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और टाइटन जैसे शेयरों में दबाव देखने को मिला।
बाजार के व्यापक सूचकांकों की बात करें तो निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों में 0.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सैक्टोरल स्तर पर निफ्टी आईटी और निफ्टी मेटल इंडेक्स ने 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की, जो सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाले सेक्टर रहे। इसके विपरीत, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.54 फीसदी टूटकर सबसे कमजोर सेक्टर साबित हुआ।