दिल्ली—एनसीआर में बारिश, 4 डिग्री सेल्सियस गिरा अधिकतम तापमान, आज बारिश का अलर्ट

 दिल्ली—एनसीआर में बारिश, 4 डिग्री सेल्सियस गिरा अधिकतम तापमान, आज बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली। आज सोमवार को सुबह से तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में आज चारों तरफ जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ होगी। रविवार को मानसून ने एनसीआर में दस्तक दे दी। ऐसे में दिल्ली में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। इस दौरान कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। गाजियाबाद में तेज बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से कई जगह जलभराव की स्थित बन गई। बारिश के कारण सड़कों पर जाम लग गया। रविवार की दोपहर से भारी बारिश शुरू हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कल मंगलवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को बारिश से दिल्ली के अधिकतम तापमान में 4.4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, कल सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 5.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 32.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह जून माह का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का न्यूनतम स्तर 77 फीसदी रहा। हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली में रात 9 बजे तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
शनिवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में वर्षा हुई, लेकिन दिल्ली की मानक वेधशाला यानी सफदरजंग में नहीं हुई तो मौसम विभाग ने भी चुप्पी ही साधे रखी थी। लेकिन, रविवार को मौसम विभाग ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बचे हुए इलाकों और पूरी दिल्ली में आगे बढ़ गया है। ऐसे में 8 जुलाई (पूरे भारत को कवर करने की सामान्य तिथि से 9 दिन पहले) की तुलना में पूरे देश को कवर कर लिया है। वहीं, सोमवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। ऐसे में हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ होगी। साथ ही, तूफान के साथ बिजली चमकेगी। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इस दौरान बारिश का येलो अलर्ट जारी है।