ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए नई साप्ताहिक एक्सप्रेस सेवा शुरू, मध्य प्रदेश को ₹14,745 करोड़ का रेल बजट आवंटित

 ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए नई साप्ताहिक एक्सप्रेस सेवा शुरू, मध्य प्रदेश को ₹14,745 करोड़ का रेल बजट आवंटित

नई दिल्ली / ग्वालियर, 26 जून 2025
केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री  अश्विनी वैष्णव ने आज ग्वालियर से सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु के लिए एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह सेवा ग्वालियर, गुना, भोपाल सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, जहाँ से बड़ी संख्या में लोग कार्य और शिक्षा के लिए बेंगलुरु की यात्रा करते हैं। रेल  मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में रेलवे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि एक दशक पूर्व जहाँ राज्य को मात्र ₹600 करोड़ का रेल बजट प्राप्त होता था, वहीं अब यह बढ़कर ₹14,745 करोड़ हो गया है। राज्य में 100% रेल विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है और बीते 11 वर्षों में 2,651 किलोमीटर नई रेल पटरियाँ बिछाई गई हैं, जो डेनमार्क जैसे देश के कुल रेल नेटवर्क से अधिक है।

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि ग्वालियर–आगरा के बीच एक नई यात्री ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही, मध्य प्रदेश में कई बड़ी परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें शामिल हैं:

मनमाड–इंदौर नई रेललाइन (309 किमी) – ₹18,036 करोड़

भुसावल–खंडवा तीसरी व चौथी लाइन – ₹3,514 करोड़

मानिकपुर–प्रयागराज तीसरी लाइन – ₹1,640 करोड़

रतलाम–नागदा तीसरी व चौथी लाइन – ₹1,018 करोड़

बीते एक वर्ष में राज्य में कुल ₹24,000 करोड़ की रेल परियोजनाएँ स्वीकृत की गई हैं, जिससे राज्य का रेल नेटवर्क व्यापक रूप से परिवर्तित होगा। उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पुनर्विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है, जिसमें आयोजन के बाद कार्य प्रारंभ होगा। इंदौर सहित अन्य स्टेशनों पर कार्य प्रगति पर है।

ट्रेन सेवा का विवरण

गाड़ी संख्या 11086 – ग्वालियर–बेंगलुरु एक्सप्रेस

प्रस्थान: प्रत्येक शुक्रवार, दोपहर 3:00 बजे, ग्वालियर से

गंतव्य: रविवार सुबह 7:35 बजे, सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु

गाड़ी संख्या 11085 – बेंगलुरु–ग्वालियर एक्सप्रेस

प्रस्थान: प्रत्येक रविवार, शाम 3:50 बजे, बेंगलुरु से

गंतव्य: मंगलवार सुबह 10:25 बजे, ग्वालियर

रूट में प्रमुख ठहराव: शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, बीना, भोपाल, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, काजीपेट, काचेगुड़ा, महबूबनगर, गडवाल, कुरनूल सिटी, ढोन, अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहांका।

कोच संरचना: कुल 22 एलएचबी कोच – 4 सेकंड सिटिंग, 4 तृतीय एसी, 3 तृतीय एसी इकोनॉमी, 2 द्वितीय एसी, शेष स्लीपर श्रेणी।

इस शुभारंभ समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  मोहन यादव, केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष  नरेंद्र सिंह तोमर एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदेश भर के जनप्रतिनिधि, नागरिक एवं आमजन भी वर्चुअल रूप से जुड़े।