इन जिलों में आज और कल बारिश के आसार, 28 से मौसम का यू-टर्न

 इन जिलों में आज और कल बारिश के आसार, 28 से मौसम का यू-टर्न
नई दिल्ली। मानसून आज 26 और 27 जून को ठहरा हुआ रहेगा। इस दौरान धूप के साथ उमस का सामना लोगों को करना पड़ेगा। हालांकि 28 जून से एक बार फिर मौसम बदलेगा।
फिलहाल दो दिन मानसूनी बारिश पूर्वांचल की बजाए पश्चिमी हिस्से में ज्यादा मेहरबान होगी। आज बृहस्पतिवार को पश्चिम के सात जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि पश्चिम व बुदेलखंड के 43 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है। कल बुधवार को पूर्वी हिस्से में वाराणसी,सोनभद्र, झांसी,  प्रतापगढ़, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर आदि में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। कई इलाकों में छिटपुट बारिश होने के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया।
मौसम विभाग के मुताबिक 28 से 30 जून के बीच पूर्वी और पश्चिमी में अच्छी बारिश के संकेत हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सूरज देव ने बताया कि 26 व 27 जून को पूर्वी यूपी में छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के संकेत हैं। 28 से 30 जून के बीच पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में अच्छी बारिश के संकेत हैं।
यहां है भारी बारिश की संभावना
बिजनौर, सहारनपुर, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली और ललितपुर व आसपास के इलाकों में।
मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना
चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, भदोही, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, कुशीनगर, देवरिया, शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर,  हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, बिजनौर, आगरा में।