किसान सम्मान निधि की किस्त चाहिए तो जरूर करवा ले ये काम

 किसान सम्मान निधि की किस्त चाहिए तो जरूर करवा ले ये काम
नई दिल्ली। किसान सम्मान निधि के जो किसान पात्र है वो आवेदन कर सालाना 6 हजार रुपये प्राप्त कर सकता है। ये पैसे 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में मिलते हैं और अब तक कुल ऐसी 19 किस्त जारी हो चुकी है। ऐसे में अब बारी 20वीं किस्त की है, लेकिन ये किस्त कब जारी होगी? तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि क्या इस सप्ताह में 20वीं किस्त जारी हो सकती है।
किसान सम्मान निधि की किस्त चाहिए तो ये काम जरूर करवा लें:-
ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य
अगर आप पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो जान लें कि इसके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। अगर ये काम नहीं करवाते हैं तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवा लें या खुद योजना की आधिकारिक एप या आधिकारिक वेबसाइट Pmkisan.gov.in से इस काम को करवा लें।
भू सत्यापन का काम
किस्त का लाभ लेना है तो योजना से जुड़े किसानों को भू-सत्यापन का काम भी करवाना होता है। इस काम को न करवाने पर भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसमें किसानों की खेती योग्य भूमि का सत्यापन किया जाता है।
इस सप्ताह जारी हो सकती है किस्त?
पीएम किसान योजना के अंतर्गत इस बार 20वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन अभी किस्त जारी होने को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है। योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी 19वीं किस्त की ही जानकारी अपडेट है। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि ये किस्त कब जारी हो सकती है। दरअसल, पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी होती है।
इसे आप ऐसे समझिए जैसे,
17वीं किस्त जून 2024 में जारी हुई थी तो इसके चार महीने के अंतराल पर अक्तूबर 2024 में 18वीं किस्त और इसके बाद बीती फरवरी को 19वीं किस्त जारी हुई। इस हिसाब से 20वीं किस्त का समय जून में हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि आखिरी हफ्ते के बचे हुए दिनों में 20वीं किस्त जारी हो सकती है।