राजनाथ का चीन दौरे में एससीओ बैठक में लद्दाख से लेकर आतंकवाद तक पर होगा फोकस

 राजनाथ का चीन दौरे में एससीओ बैठक में लद्दाख से लेकर आतंकवाद तक पर होगा फोकस
नई दिल्ली। चीन में बुधवार से शुरू हो रही एससीओ बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। लद्दाख विवाद और भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यह दौरा खास माना जा रहा है। राजनाथ सिंह बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ साझा रणनीति और व्यापार सहयोग पर भारत का पक्ष रखेंगे।
भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीन में होने जा रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में आतंकवाद पर बड़ा मुद्दा उठाने वाले हैं। भारत लंबे समय से पाकिस्तान समर्थित सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मंचों पर आक्रामक रुख अपना रहा है। अब चीन के किंगदाओ शहर में 26 जून से शुरू हो रहे दो दिवसीय एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में भी भारत इसी कड़ी में आतंकवाद के खिलाफ क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने की वकालत करेगा।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक में साफ संदेश देंगे कि आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ पूरे क्षेत्र को एकजुट होकर लगातार और ठोस प्रयास करने होंगे। ये बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है, जब करीब डेढ़ महीने पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी सीमा में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। भारत इसे क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती मानता है।