प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से मौजूदा स्थिति पर की बात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से मौजूदा स्थिति पर की बात
नई दिल्ली। ईरान और इस्राइल युद्ध के बीच में अमेरिका के कूदने से हालात और अधिक खराब होते जा रहे हैं। हालात अब लगातार तीसरे विश्व युद्ध की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।
पश्चिम एशिया के हालात को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि ईरान के राष्ट्रपति से बात की। हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल ही में हुई बढ़े तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की। आगे बढ़ने के लिए तत्काल तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति के लिए अपना आह्वान दोहराया और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की शीघ्र बहाली की मांग की।
आईएईए ने बुलाई आपात बैठक
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने पश्चिम एशिया में हो रहे घटनाक्रम के बीच आपातकालीन बैठक बुलाई है। महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा कि ईरान में गंभीर स्थिति को देखते हुए आईएईए की आपतकालीन बैठक बुला रहा हूं।